आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2019-2023 के छठे मैच में नेपाल की टीम का सामना यूएई के साथ हुआ। इस मैच में मेजबान नेपाल की टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के 9 विकेट से जीत मिली और ये टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में पहुंच गई। ये मैच नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर में खेला गया। इस मैच को देखने के लिए मैदान पर क्रिकेट फैंस की भीड़ उमड़ आई। आलम ये था कि जो क्रिकेट फैंस मैदान में नहीं पहुंच पाए वो मैदान के आसपास के पेड़ पर चढ़ गए और वहां से मैच का लुत्फ उठाया। नेपाल में क्रिकेट को लेकर इस तरह का क्रेज फैंस में देखा जाना इस खेल के लिहाज से तो शानदार है।

नेपाल और यूएई के बीच जो मैच खेला गया उसमें यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूएई का ये फैसला अच्छा साबित हुआ और इस टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। नेपाल को जीत के लिए 311 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। इसके बाद बारिश होने की वजह से डकवर्थ-लुईस के नियम के हिसाब से मैच को 44 ओवर का कर दिया गया और नेपाल को जीत के लिए 261 रन का टारगेट मिला। नेपाल ने इस स्कोर को पहले ही पार कर लिया था और फिर नियम के हिसाब से इस टीम को 9 विकेट से जीत मिली।

इस मैच में यूएई की तरफ से आसिफ खान ने 42 गेंदों पर ऐतिहासिक नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि अरविंद ने 94 रन बनाए। कप्तान मो. वसीम ने 49 गेंदों पर 6 छक्के वो 2 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं नेपाल की तरफ से पहली पारी में दीपेंद्र सिंह 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके बाद दूसरी पारी में नेपाल की तरफ से कुशाल भुरटेल ने 50 रन, भीम शर्की ने 67 रन, आरिफ शेख ने 52 रन जबकि गुलशन झा ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।