टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए इतिहास रचने वाले गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को ईनाम मिलने का क्रम अभी तक जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने ट्विटर पर जहां आनंद महिंद्रा द्वारा गिफ्ट की गई कार के साथ फोटो शेयर की। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें 1 करोड़ रुपए के साथ खास नंबर की टी-शर्ट गिफ्ट की।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक लिंक अटैच करते हुए नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर की। इस फोटो में नीरज चोपड़ा के हाथों में थी चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी। इस टी-शर्ट में जो नंबर लिखा था वो काफी खास था।

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसी नंबर (8758) को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने गोल्डेन ब्वॉय को भेंट की गई टी-शर्ट पर लिखा है।

आईपीएल फ्रेंचाइजी के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि,’ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर नीरज चोपड़ा ने हर किसी को गर्व महसूस करवाया है। हमें खुशी हो रही है उन्हें इस खास जर्सी गिफ्ट करते हुए। इसी के साथ उन्हें देश के लिए अन्य उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं।’

वहीं नीरज चोपड़ा ने सीएसके का इस सम्मान के आभार प्रकट किया है। इसके अलावा उन्होंने शनिवार रात मशहूर उद्योगपति व महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का धन्यवाद अदा करते हुए गिफ्ट में मिली कार के साथ फोटो भी शेयर की। इस लग्जरी कार पर भी नंबर 8758 लिखा दिख रहा है।

नीरज चोपड़ा ने कार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि,’नए फीचर्स वाली इस नई कार के लिए धन्यवाद आनंद महिंद्रा जी! जल्द ही इस कार से बाहर जाऊंगा।’

गौरतलब है कि नीरज के इतिहास रचने पर आनंद महिंद्रा ने भी एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने नीरज चोपड़ा को बाहुबली बताते हुए उनकी फोटो और बाहुबली फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इस पर एक यूजर ने महिंद्रा से नीरज चोपड़ा को XUV700 देने की बात पूछी थी।

इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा था कि,’बिल्कुल…देश के गोल्डेन एथलीट को XUV700 गिफ्ट करना मेरा व्यक्तगित सौभाग्य होगा।’ उन्होंने अपनी कंपनी के दो अधिकारी विजय नाकरा और राजेश जेजुरिकर को टैग करते हुए लिखा था कि, आप एक XUV700 उनके (नीरज चोपड़ा) के लिए तैयार रखें। जिसका वादा उन्होंने अब पूरा कर दिया है।