भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पिछली बार के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज ने 88.77 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में जगह बनाते ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। नीरज के अलावा भारतीय जैवलिन थ्रोअर डीपी मनु और किशोर जेना ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली और रविवार को तीनों भारतीय दिग्गज एक्शन में नजर आएंगे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.79 मीटर भाला फेंककर ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली।
नीरज चोपड़ा ने किया क्वालिफाई
नीरज को फाइनल में जगह बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने पहले ही थ्रो के साथ क्वालिफाइंग मार्क हासिल कर लिया। 88.77 इस सीजन में नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर लिया । पेरिस ओलंपिक का क्वालिफाइंग मानक 85 . 50 मीटर था । क्वालिफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है । यह भारत का एथलेटिक्स में सातवां कोटा है।
टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । वह क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में थे । चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89 . 94 मीटर है जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था । रविवार को होने वाले आखिरी दौर के लिये ग्रुप ए और बी से शीर्ष 12 या 83 मीटर से ऊपर थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे ।
डीपी मनू ने भी किया क्वालिफाई
नीरज के अलावा डीपी मनू भी ग्रुप ए में थे और उन्होंने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। मानू ने अपने पहले थ्रो में 78.10 मीटर, दूसरे थ्रो में 81.31 मीटर और तीसरे थ्रो में 72.40 मीटर की दूसरी हासिल की। वह इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने क्वालिफाई किया।