वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे इंटरनेशल में नीदरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज की इस जीत में उसके बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी ने अहम भूमिका निभाई। ब्रैंडन किंग (Brandon King) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।
कहना गलत नहीं होगा कि यदि ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी ने नाबाद साझेदारी नहीं की थी, तो वनडे इंटरनेशनल में नीदरलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली जीत हासिल करने में सफल हो जाती। साल 2007 से अब तक वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच अब तक 4 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से सभी में वेस्टइंडीज की जीत हासिल करने में सफल रही है। वेस्टइंडीज ने इस वनडे सीरीज के पहले मैच में नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया था।
नीदरलैंड के एम्सटलवेन (Amstelveen) स्थित वीआरए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 48.3 ओवर में 214 रन ही बना पाई। उसकी ओर से ओपनर्स विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड और विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
विक्रमजीत ने 58 गेंद में 46, ओडोड ने 78 गेंद में 51 और एडवर्ड्स ने 89 गेंद में 68 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन सबसे सफल रहे। उन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। एंडरसन फिलिप, हेडेन वाल्श और नक्रमाह बोनेर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसने 60 रन के भीतर कप्तान निकोलस पूरन समेत 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ब्रैंडन किंग ने काइल मेयर्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। हालांकि, 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेयर्स भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 22 रन बनाए।
ब्रैंडन को इसके बाद कार्टी का बढ़िया साथ मिला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अगले 22 ओवर में 118 रन की नाबाद साझेदारी की और वेस्टइंडीज की झोली में जीत डाल दी। नीदरलैंड की ओर से बैस डी लीडे (Bas de Leede) ने 46 रन देकर दो विकेट लिए। लोगान वैन बीक (Logan van Beek), आर्यन दत्त और शरीज अहमद एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।