Netherlands vs Sri Lanka World Cup 2023 Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका की टीम उतरेगी तो वह उलटफेर से बचना चाहेगी। नीदरलैंड्स की टीम ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था। वहीं श्रीलंका की टीम 3 में से 3 मैच हार चुकी है। उसकी परेशानी केवल हार तक सीमित नहीं है। श्रीलंका के लिए परेशानी खिलाड़ियों का चोटिल होना है। कप्तान दासुन शनाका पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मथिसा पथिराना के कंधे में चोट है और वह भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कुसल परेरा चोटिल हो गए।

श्रीलंका की टीम ने एंजलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर भारत बुलाया है, लेकिन वह तब तक मैच नहीं खेल सकते जब तक उन्हें 15 के स्क्वाड में किसी की जगह शामिल नहीं किया जाता। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में श्रीलंका की प्लेइंग 11 में एक बदलाव लगभग तय है। ओपनर कुसल परेरा की जगह दिमुथ करुणारत्ने खेल सकते हैं। इसके गेंदबाजी में कसुन रजिथा को लहिरू कुमारा की जगह मौका मिल सकता है।

नीदरलैंड्स विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा

नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो साउथ अफ्रीका को हराकर टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी। वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी। यानी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं होगा। श्रीलंका टीम की हालत ऐसी है कि एक और उलटफेर देखने को मिल सकता है। लखनऊ में स्पिनर्स के मुफीद विकेट होगा। डच टीम को अफगानिस्तान वाली गलती नहीं करनी चाहिए। उसका स्ट्रेंथ पहले बल्लेबाजी करना है तो टीम को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज,चमिका करुणारत्ने,महेश तीक्ष्णा,लाहिरू कुमारा/कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन