NED vs SL Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला शनिवार को नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका की स्थिति फिलहाल काफी खराब है जो कि अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है। वह पहली जीत के लिए बेताब है वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम को उलटफेर का एक्सपर्ट कहा जा रहा है जिसे कोई भी टीम हल्के में नहीं लेगी।

बढ़ा हुआ है नीदरलैंड्स का आत्मविश्वास

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत ने डच टीम के लिये टॉनिक का काम किया है और अब उसकी नजरें 12 साल में पहली बार विश्व कप खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी है। श्रीलंका के लिये गेंदबाजी चिंता का सबब है। अभी तक टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया।

लखनऊ में खेला जाएगा पहला डे मैच

लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है क्योंकि फ्लड लाइट में गेंद घूम रही है । ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नीदरलैंड्स को सावधान रहना होगा। इस मैदान पर अब तक छह वनडे खेले गए हैं जिसमें तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और तीन बार चेज करने वाली टीम जीती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स ने ज्यादा विकेट लिए हैं।

मौसम साफ रहेगा

लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है। दिन भर धूप खिली रहेगी। दिन का तापान 27 से 31 डिग्री तक रह सकता है। फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। यह दिन का मुकाबला होगा इसलिए यहां ओस की भूमिका नहीं होगी। वनडे वर्ल्ड कप में पहली हार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। विश्व कप क्वालीफायर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। क्वालिफायर का फाइनल भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था। श्रीलंका टीम ने फाइनल सहित दोनों मैचों में जीत हासिल की थी।