भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी कि 25 सितंबर को सूरज में खेला जाना था। हालांकि बारिश के चलते ये मुकाबला रद्द हो गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका है।

इस सीरीज का आगाज टीम इंडिया वुमेंस टीम ने शानदार अंदाज में किया था और 11 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

भारतीय महिला टीमःस्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया, राधा यादव, शिखा पांडे।

साउथ अफ्रीका महिला टीमःलिज़ेल ली , तज़मिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड, नादीन डी क्लार्क, मिग्नन डु प्रीज़, सुने लुस , नोंडुमिसो शांगेज़, नॉनकुलुको म्लाबा, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने।

Live Blog

Highlights

    20:17 (IST)26 Sep 2019
    रद्द हुआ मुकाबला

    भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका है।

    19:46 (IST)26 Sep 2019
    दोनों कप्तान तैयार

    इस मुकाबले के लिए भारत-साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों के कप्तान अब पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि बारिश के चलते अभी टॉस नहीं हो सका है।

    18:57 (IST)26 Sep 2019
    थोड़ी देर में होगा टॉस

    इस मुकाबले का टॉस बस अब से थोड़ी देर में होने की संभावना है। दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। बारिश के चलते इस मुकाबले के शुरू होने में देरी हो रही है।

    16:51 (IST)26 Sep 2019
    साउथ अफ्रीका को दिखाना होगा दम

    इस दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए जीत जरूरी है जिसके चलते सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी। वहीं, भारतीय महिला टीम की सोच होगी कि वो अपनी लय बरकरार रखें और इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज को 2-2 पर ले जाएं। 

    16:14 (IST)26 Sep 2019
    स्पिनर गेंदबाज होंगे अहम

    पहले मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों को भारतीय महिला टीम के स्पिनर गेंदबाजों ने खासा तंग किया था। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो आज किस रणनीति के साथ खेलती हैं।

    15:34 (IST)26 Sep 2019
    कौर पर होगी नजर

    पिछले मुकाबले में भी हरमनप्रीत कौर का बल्ला चला था। इस मैच में भी वो एक आतिशी पारी खेल सकती हैं। देखना होगा कि साउथ अफ्रीका उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाती है।

    14:54 (IST)26 Sep 2019
    दीप्ति शर्मा ने किया था कमाल

    पहले टी-20 मुकाबले में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने कमाल किया था और लगातार तीन ओवर मेडन फेककर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में आज उनसे उम्मीद होगी।