नताशा स्तांकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या जुलाई 2024 में अलग हो गए थे। हार्दिक से अलगाव के बाद नताशा अपने देश सर्बिया चली गई थीं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो वहीं बस जाएंगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं वह भारत लौट आईं और यहीं पर हैं। एक इंटरव्यू में नताशा ने सर्बिया जाने की वायरल हुईं तस्वीरों पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही बताया है कि वह भारत नहीं छोडने वाली हैं। वो हार्दिक बेटे अगस्त्य का पालन-पोषण कर रहे हैं। दोनों अगस्त्य के को-पेरेंट हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नताशा ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि वह भारत छोड़कर जा रही हैं। नताशा को अगस्त्य के साथ एयरपोर्ट पर देखे जाने के बाद यह अफावाहें शुरू हुईं। इसके बाद हार्दिक और नताशा ने तलाक की जानकारी दी। इससे कई लोगों को लगा कि वह हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रही हैं। नताशा ने कहा कि वो और हार्दिक अब भी परिवार हैं।
मैं वापस कैसे जाऊंगी?
नताशा ने कहा, ” चर्चा थी कि मैं वापस जा रही हूं, लेकिन मैं वापस कैसे जाऊंगी? मेरा एक बच्चा है। बच्चा यहां स्कूल जाता है। कोई संभावना नहीं है… ऐसा नहीं होगा। बच्चे को यहां रहना चाहिए। वह यहां का है। परिवार आखिरकार यहीं है। हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक परिवार हैं।”
बुमराह को क्यों दिया आराम? रैंक टर्नर पर भी सवाल; BCCI ने रोहित, गंभीर और अगरकर की 6 घंटे ली क्लास
अगस्त्य को दोनों माता-पिता के साथ रहना है
नताशा ने कहा, ” हमारा एक बच्चा है और बच्चा आखिरकार हमें हमेशा एक परिवार बनाएगा। मैंने वैसे भी ऐसा नहीं किया है क्योंकि अगस्त्य को दोनों माता-पिता के साथ रहना है। 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल उसी समय सर्बिया वापस जाता हू।” इसके बाद उनसे सवाल हुआ कि क्या वो और हार्दिक को-पैरेंटिंग कर रहे हैं? उन्होंने कहा, “हां।”