न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया का आगाज शानदार जीत के साथ हुआ जब टीम इंडिया ने नेपियर के मैक्लिन पार्क में 8 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली। हालांकि इस मैच में सूरज की तेज रोशनी के चलते लगभग आधे घंटे का खेल रुका रहा जिसपर अब वहां के मेयर बिल डाल्टन ने सवाल उठाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को इतना मजबूत होना चाहिए कि आंख में सूरज की रोशनी कुछ हद तक बर्दाश्त कर सकें। उन्होंने यह भी सवाल दागा कि अगर यही हालात भारत में होते तो क्या खिलाड़ी मैदान छोड़ देते।
मेयर डाल्टन ने स्टफ डॉट कॉम न्यूजीलैंड से बातचीत करते हुए कहा कि क्या अगर यही स्थिति भारत के मैदान पर होती तो भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर चले जाते। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के कहूं तो ये सब मेरे लिए काफी अजीब था। दरअसल न्यूजीलैंजड के दिए स्कोर का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी तो रोहित का विकेट गिरने के बाद शिखर धवन और कप्तान कोहली ने शिकायत की कि तेज रोशनी के चलते उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही है, जिसके कारण अंपायर ने खेल रोक दिया था। वहीं, जब आधे घंटे बाद मैच शुरू हुआ तो शिखर धवन के नाबाद 75 रनों की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। इस तेज रोशनी का कारण वास्तव में इस मैदान का इंफ्रास्ट्रक्चर है क्योंकि आमतौर पर इन हालात से बचने के लिए पिचें उत्तर दक्षिण दिशा में होती हैं, लेकिन मैक्लीन पार्क में यह पूर्व पश्चिम की ओर है।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन कुलदीप और शमी की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 157 के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और शिखर धवन के नाबाद 75 रन पर कोहली के 45 रनों के चलते भारत ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।