Mumbai vs Rest of India: ईरानी कप 2024 में मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी जो 5 अक्टूबर तक चलेगी। इस मैच के लिए मुंबई की टीम में मुशीर खान को भी शामिल किया गया था, लेकिन उनके कार का एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से वो अब इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुशीर के घायल होने से मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो इस टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। अब मुशीर के बिना रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह की हो सकती है।

सरफराज को मिल सकता है मौका

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुंबई टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे और अच्छी बात ये है कि सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज किया जा सकता है और वो मुंबई के लिए खेल सकते हैं। सरफराज के आने से मुंबई का मध्यक्रम मजबूत हो जाएगा। हालांकि इस टीम के लिए पृथ्वी शॉ के साथ कौन ओपन करेगा ये टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वैसे सिद्धेश लाड के रूप में इस टीम के पास ओपनर के रूप में विकल्प है तो वो पृथ्वी का साथ निभा सकते हैं। मुशीर के बाहर होने से टीम के लिए ओनपर की परेशानी हो गई है।

मध्यक्रम में होंगे रहाणे, श्रेयस

पृथ्वी और लाड अगर ओपनिंग करते हैं तो फिर रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ टीम के मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, कप्तान अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान होंगे। तीसरे नंबर पर अगर श्रेयस अय्यर खेलते हैं तो फिर अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर तो वहीं सरफराज खान पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। रहाणे इस वक्त अच्छी लय में हैं और उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शतक भी लगाया था जबकि श्रेयस और सरफराज अभी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। रेस्ट ऑफ इंडिया में कुछ बेहतरीन गेंदबाज हैं जिनका सामना करना इन खिलाड़ियों के लिए चुनौती हो सकती है।

शार्दुल ठाकुर को मिलेगा मौका

टीम में विकेटकीपर की भूमिका में हार्दिक तमोरे निभा सकते हैं जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी जो लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। मुंबई की गेंदबाजी यूनिट में शम्स मुलानी और तनुष कोटियान बतौर स्पिनर दिख सकते हैं तो शार्दुल के अलावा तेज गेंदबाज के रूप में टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहित अवस्थी और रॉयस्टन डायस को जगह मिल सकती है। वहीं अगर इस मैच में सरफराज खान को मौका नहीं मिलता है तो फिर उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सूर्यांश शेडगे को मौका दिया जा सकता है।

ईरानी ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, सिद्धेश लाड, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान/सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, रॉयस्टन डायस, मोहित अवस्थी।

मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान , हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस।

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।