भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी में जारी एक चार दिवसीय अभ्यास मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान शॉ को टखने में चोट आई है।”बोर्ड ने कहा, “शुक्रवार सुबह शॉ की चोट की रिपोर्ट जारी हुई हैं और ऐसे में वह एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस चोट से ठीक होने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे।”भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है और इसका पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। पृथ्वी शॉ की गैर-मौजूदगी में मुरली विजय को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मुरली विजय लगातार फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इंग्लैंड में असफल रहने के बाद विजय ने तुरंत काउंटी क्रिकेट की ओर अपना रुख किया। काउंटी के पहले ही मैच में एसेक्स की तरफ से विजय ने 100 रनो की जबर्दस्त पारी खेलकर एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था। केएल राहुल और पृथ्वी शॉ के बाद मुरली विजय टीम के तीसरे ओपनर के तौर पर मौजूद हैं।

मुरली विजय 2017 से लेकर अब तक 12 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक ही लगा सके हैं। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने कुल 753 रन बनाए। पिछली 11 पारियों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसमें 1 सेंचुरी की मदद से कुल 233 रन ही बना सके हैं। ऐसे में मुरली विजय के पास ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित करने का मौका होगा। (आईएएनएस इनपुट के साथ)