घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने आठ साल का इंतजार खत्म करते हुए अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करके 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता। फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान ने विदर्भ को 169 रन से हराया। टूर्नामेंट के इतिहास में 90 में से 48वीं बार मुंबई फाइनल में पहुंची थी। मुंबई की जीत के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस टीम की तारीफ में ऐसा ट्वीट किया जो कि भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल को नागावार गुजरा।

राजदीप सरदेसाई ने किया ट्वीट

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने मुंबई की जीत के फौरन ट्वीट किया और लिखा, ‘ब्रेकिंग: मुंबई ने रोहित, सरफराज या जयसवाल के बिना 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती है। शानदार अजिंक्य रहाणे और टीम। याद रखें जब मुंबई क्रिकेट मजबूत होता है, तो भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में होता है। मेरे दिवंगत पिता ने मुंबई के लिए 13 सीजन खेले, मुंबई इस दौरान कभी नही हारी। मुझे लगता है कि यह एक तरह का विश्व रिकॉर्ड है! जय हो मुंबई!’ राजदीप सरदेसाई के पिता दिलीप सरदेसाई भारतीय क्रिकेटर थे।

पार्थिव पटेल ने दिया जवाब

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इस बात से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘किसी एक राज्य की सफलता के कारण टीम इंडिया नहीं बनती। बेशक मुंबई के लिए यह बेहतरीन सीजन रहा। टीम को बहुत बधाई। हालांकि भारतीय क्रिकेट तब मजबूत होता है जब रणजी क्रिकेट मजबूत होता है। पिछले 8 सालों में जब मुंबई नहीं जीती गुजरात, विदर्भ, सौराष्ट्र और एमपी ने भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।’

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है जिसका मतलब है की टीम को पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि मिलेगी।। एमसीए के सचिव अजिंक्य नाइक ने बयान में कहा,‘‘एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने रणजी ट्रॉफी की पुरस्कार राशि दोगुनी करने का फैसला किया है। एमसीए रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम को पांच करोड रुपए की अतिरिक्त धनराशि देगी।’’