आईपीएल के महामुकाबले को लेकर एक बार फिर तैयारियों का दौर तेज हो गया है। खिलाड़ियों के चयन के साथ-साथ प्रमोशन की भी सुगबुगाहट होने लगी है। इस फटाफट मुकाबले की खासियत ही है इसका रोमांच। इस लीग के मुकाबले में जब दो टीमें मैदान में आमने-सामने उतरती हैं तो बस एक ही धुन सवार होती है जीत। ऐसे में मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि इस लीग को अभी शुरू होने में समय है लेकिन इससे पहले ही टीमें आपस में सोशल मीडिया पर एक अलग ही मुकाबला खेलती दिख रही हैं। ऐसी ही एक वाकया मंगलवार को ट्विटर वपर देखने को मिला।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के चहेते खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और भाई क्रुणाल पांड्या संग ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। हार्दिक की इसी तस्वीर को मुंबई इंडियंस ने शेयर करते हुए लिखा कि इससे बेहतर आलराउंडर खिलाड़ी की तिकड़ी ढूंढ़ कर दीखाइए, हमें इंतजार रहेगा?
Find a better allrounder trio. We will wait #CricketMeriJaan @hardikpandya7 @KieronPollard55 @krunalpandya24 https://t.co/wBnnKrVdF9
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2018
The wait is over! pic.twitter.com/MM5nzuuJDt
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 13, 2018
मुंबई के इस सवाल पर सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कूदी और उसने प्रतिक्रिया देते हुए राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन की तस्वीर शेयर की और लिखा कि इंतजार खत्म हुआ। हालांकि हैाराबाद की इस प्रतिक्रिया का फिर से जवाब देते हुए मुंबई की टीम ने एक बार अपनी तीन बार की ट्रॉफी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इंतजार जारी रहेगा।
Moondru Mugama href=”https://twitter.com/hashtag/Thala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Thala #WhistlePodu pic.twitter.com/0thaMqeIE1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 13, 2018
हालांकि मुंबई और हैदराबाद के बीच चल रही इस सोशल मीडिया वार में बाजी चेन्नई सुपरकिंग की टीम ने मार ली और सीएसके ने तमिल में इसका जवाब देते हुए लिखा कि मुंडरू मुगम। इसके बाद अकेले उन्होंने धोनी की तीन तस्वीर शेयर कर दी। इसका मतलब साफ था कि धोनी अकेले इस तिकड़ी पर भारी हैं। बता दें कि पिछली बार धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था।


