इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इसके लिए सभी टीमों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। एक बार फिर से आईपीएल के 17वें सीजन में 10 टीमों के बीच चैंपियन बनने के लिए भिड़ंत होगी और बेस्ट टीम को जीत मिलेगी। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में विनर कौन होगा इसके बारे में कुछ भी पहले कहना मुश्किल होगा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से गेंद और बल्ले के बीच जबदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा और मैदान पर चौके व छक्कों की बरसात होती हुई नजर आएगी।
आईपीएल के इस सीजन में भी एक से बढ़कर एक ऐसे बल्लेबाज टीमों के पास हैं जो बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं और इस बार भी खूब छक्के लगेंगे। वैसे आईपीएल के पीछे 16 सीजन में अगर बात सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की हो तो इसमें मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर है। कमाल की बात यह है कि साल 2022 में इस लीग में एंट्री मारने वाली पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है जबकि दूसरे नंबर पर एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली टीम आरसीबी मौजूद है।
मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल के पिछले 16 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार चैंपियन बनी है और इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के इस लीग में अब तक लगे हैं। पिछले सीजंस की बात की जाए तो 16 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से कुल 1548 छक्के लगे हैं जो सबसे ज्यादा हैं। मुंबई के बाद जो टीम दूसरे नंबर पर है वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है और इस टीम की तरफ से 1484 छक्के लगाए हैं। अगर मुंबई और आरसीबी की तुलना की जाए तो यहां पर एक बड़ा गैप नजर आता है।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मुंबई जितने यानी 5 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है और इस टीम की तरफ से इस लीग में अब तक कुल 1401 छक्के जड़े गए हैं और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम की लिस्ट में सीएसके तीसरे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स लिस्ट में चौथे स्थान पर है और इस टीम की तरफ से आईपीएल में कुल 1393 छक्के लगे हैं। केकेआर टीम 1351 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर है तो वहीं आखिरी पोजीशन यानी 10वें स्थान पर गुजरात टाइटंस है जिसने दो सीजन में 203 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम (मौजूदा)
1548 – MI
1484 – RCB
1401 – CSK
1393 – PBKS
1351 – KKR
1213 – DC
1123 – RR
860 – SRH
230 – LSG
203 – GT