युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को शनिवार (8 नवंबर) से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह गुरुवार (6 नवंबर) को मुंबई टीम में शामिल किया गया। इस सत्र में अभी तक एक जीत और दो ड्रॉ खेलने वाली 42 बार की चैंपियन मुंबई की टीम बीकेसी मैदान पर अपना दूसरा घरेलू मैच खेलेगी।

जयपुर में राजस्थान के खिलाफ 67 और 156 रन की पारियां खेलने वाले जायसवाल को रिलीज कर दिया गया क्योंकि उन्हें 14 नवंबर से कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। जायसवाल जब मुंबई के लिए खेल रहे थे तब म्हात्रे को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए स्क्वाड में जगह मिली थी। उन्होंने 65 और 6 रन की पारी खेली थी।

मुंबई दूसरे नंबर पर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 की अंक तालिका में मुंबई दूसरे नंबर पर है। 3 मैचों में 1 जीत के साथ वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। मुंबई को पहले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 35 रन से जीत मिली थी। छत्तीसगढ़ और राजस्थान के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा। हिमाचल प्रदेश आखिरी स्थान आठवें नंबर पर है। वह 3 में 1 मैच हारी है। उसके 4 अंक हैं। हिमाचल का पुडुचेरी और दिल्ली के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा। हैदराबाद ने उसे 4 विकेट से हराया।

मुंबई की टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, मुशीर खान, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), इरफान उमेर, अखिल हरवाडकर, हिमांशु सिंह, कार्तिक मिश्रा, साईराज पाटिल।

हिमाचल प्रदेश की टीम

सिद्धांत पुरोहित, अंकुश बैंस (सी) (विकेटकीपर), अंकित कलसी, पुखराज मान, एकांत सेन, आकाश वशिष्ठ, मयंक डागर, मुकुल नेगी, वैभव अरोड़ा, विपिन शर्मा, दिवेश शर्मा, अर्पित गुलेरिया, आर्यमन सिंह, इनेश महाजन, आरआई ठाकुर, निखिल गंगटा