BCCI Media Rights Viacom Won TV and Digital Rights: Viacom18 (वायकॉम 18) ने गुरुवार 31 अगस्त 2023 को त्रिकोणीय मुकाबले में स्टार इंडिया और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को पीछे छोड़ दिया। वायकॉम18 ने लगभग 6000 करोड़ रुपये की संचयी बोली से अगले पांच वर्षों के लिए टीम इंडिया की घरेलू श्रृंखलाओं के टीवी और डिजिटल अधिकार (मीडिया राइट्स) हासिल किए। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली वायकॉम 18 ने भारतीय क्रिकेट प्रसारण क्षेत्र में एकतरह से एकाधिकार स्थापित कर लिया।

प्रसारण उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘वायकॉम ने 26000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि में आईपीएल के डिजिटल अधिकार (मीडिया राइट्स) खरीदे थे। अब आईपीएल के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास ज्यादातर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं।’

बीसीसीआई को डिजिटल से हुई अधिक कमाई

वायकॉम18 के मीडिया राइट्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला से प्रभावी होंगे। यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अलग-अलग ई-बोलियां आमंत्रित की थीं।

वायकॉम18 ने डिजिटल के लिए लगभग 3101 करोड़ रुपये और लीनियर (टीवी) के लिए 2862 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जैसा की चलन है डिजिटल से अधिक कमाई हुई। भारतीय क्रिकेट टीम अगले पांच वर्षों में तीनों फॉर्मेट्स में 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। नए करार के अनुसार हर मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 67.76 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपये हर मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है। बीसीसीआई को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपये कम मिलेंगे। पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और बीसीसीआई को कुल 6138 करोड़ रुपए मिले थे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी। जय शाह ने लिखा, ‘वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए बीसीसीआई के टीवी और डिजिटल अधिकार (मीडिया राइट्स) खरीदने के लिए बधाई। भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अधिकारों के बाद हमने बीसीसीआई मीडिया राइट्स के लिए भी साझेदारी की है। हम साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की कल्पना को सच करना जारी रखेंगे।’

जय शाह ने स्टारइंडिया और डिज्नी+हॉटस्टार को भी धन्यवाद दिया। जय शाह ने लिखा, ‘इसके साथ ही वर्षों से हमारा समर्थन करने के लिए स्टारइंडिया और डिज्नी+हॉटस्टार को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने भारतीय क्रिकेट को दुनिया भर के प्रशंसकों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।’