पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बगावत कर दी है। उन्होंने नेशनल प्लेयर्स को दिए गए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है, क्योंकि उन्हें कैटेगरी बी में रखा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि रिजवान उन 30 खिलाड़ियों में से अकेले हैं जिन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है और डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कॉन्ट्रैक्ट देते समय कैटेगरी ए को हटा दिया है। इसमें पहले सिर्फ बाबर आजम, रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी थे। यह कैटेगरी प्लेयर्स को यह साफ मैसेज देने के लिए हटाई गई थी कि बोर्ड पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन से खुश नहीं है।

बाबर आजम 318 दिन की वापसी के बाद 5 मिनट भी नहीं टिके, कैच छोड़कर भी पाकिस्तान का किया बंटाधार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने रखी शर्तें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन सीनियर खिलाड़ियों समेत 10 खिलाड़ियों को कैटेगरी बी में एक साथ रखा है, लेकिन रिजवान ने हाल ही में बोर्ड को साफ कर दिया है कि वह डॉक्यूमेंट पर तभी साइन करेंगे जब बोर्ड उनकी कुछ शिकायतों पर ध्यान देगा। सूत्र ने कहा कि रिजवान ने यह मांग वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद की।

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदा, बाबर समेत 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट

रिजवान की क्या है मांग

मोहम्मद रिजवान ने साफ तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि उन्हें और दूसरे सीनियर्स को पहले की तरह कैटेगरी ए दी जाए। यह भी साफ कर दिया है कि किसी को भी कप्तान बनाते समय बोर्ड को उसे अपने प्लान पूरे करने के लिए एक पूरा टर्म और टाइम देना होगा। दिसंबर 2024 के बाद से रिजवान को टी20 फॉर्मेट में नहीं चुना गया है, जबकि हाल ही में वनडे कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद शाहीन को उनकी जगह लेते देखकर कई लोग हैरान रह गए।