टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का मोम का पुतला हाल ही में कर्नाटक के मैसूर में स्थित चामुंडेश्वरी सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम में लगाया गया, जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा है कि ये क्या बना दिया था। तो किसी ने लिखा है कि ये क्या छपरी बना दिया।
एक यूजर ने लिखा है कि अच्छा एमएस धोनी लिख दिया नहीं तो शोएब मलिक की तरह दिख रहा है। एक यूजर ने फिल्म अंदाज अपना-अपना को फोटो शेयर किया, जिसपर लिखा है किसने बनाया ये मुजस्सिमा। अगर धोनी और रणबीर कपूर का सिंगल स्टेच्यू होता तो ऐसा ही होता। एक अन्यू यूजर ने लिखा ये एमएसडी किस एंगल से लग रहा है भाई। किसी ऐसे व्यक्ति ने बनाया गया जिसने मोम का पुतला ऑनलाइन बनाना सीखा।
सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखाई देते हैं धोनी
बता दें कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाया। इसके बाद टीम 2013 में चैपिंयस ट्रॉफी भी जीती। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 बार खिताब जीता चुके हैं। उन्होंने अगस्त 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखाई देते हैं। वह अगले साल भी टूर्नामेंट मे खेलते दिखेंगे।
सचिन तेंदुलकर के साथ एड कर रहे शूट
धोनी को हाल ही में भारत 1983 में विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया था। वर्तमान में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर टेनिस कोर्ट में दोनों की फोटो वायरल हुई। चेन्नई सुपकिंग्स ने दोनों की फोटो शेयर की थी। इस बीच एमएस धोनी मोम के पुतले के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
धोनी के करियर पर नजर
7 जुलाई 1981 को रांची में जन्में धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। वहीं 350 वनडे में 50.57 की औसत से 10,773 और 98 टी20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए। अंतरराष्ट्री क्रिकेट में उन्होंने कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक लगाए। आईपीएल की बात करें तो 234 मैचों में 39.2 की औसत और 24 अर्धशतक की मदद से 4978 रन बनाए।