भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी और केदार जाधव का कमाल देखने को मिला जिनके अर्धशतक के दम पर भारत ने ये विराट जीत हासिल की। एमएस धोनी की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ये लगातार तीसरी वनडे फिफ्टी है। इस मैच में एमएस धोनी अपनी पुरानी लय में नजर आए और कमाल के शॉट लगाते हुए दिखे लेकिन मैच के बीच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

इस मैच में एमएस धोनी 21वें ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उनके हाथ में एसएस कंपनी का बल्ला था जो धोनी ने अपने करियर में कभी इस्तेमाल नही किया था। बता दें कि एमएस धोनी ने स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ 2103 में 20 करोड़ की डील की थी और उसके बाद वो मैदान में इसी बल्ले के साथ उतरते थे। हालांकि धोनी ने इस नए कंपनी के बल्ले से खेला जरूर लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदला और 29वें ओवर में फिर से स्पार्टन का बल्ला अपने लिए मंगाया।

https://twitter.com/OyePKMKB/status/1101859214434226176

इस मैच में एमएस धोनी ने अपने करियर का एक और कमाल अर्धशतक जड़ा और एक शानदार सिक्स के साथ वनडे मैचों में छक्के के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। धोनी के नाम अब वनडे मैच में 216 छक्के दर्ज हो गए हैं। धोनी के साथ-साथ इस मुकाबले में केदार जाधव ने भी नाबाद 81 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। जाधव को इस मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 5 मार्च को खेला जाएगा।