भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। वह एक-एक साल तक इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं करते हैं। 29 जून 2024 को उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए पोस्ट किया।
मैच खत्म होने के कुछ ही समय के अंदर धोनी ने पोस्ट कर दिया था। फैंस के लिए यह बहुत हैरान करने वाला पोस्ट था क्योंकि धोनी ने लगभग एक साल बाद सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया था। धोनी ने बताया कि जब उनके आस-पास सभी लोग मैच छोड़कर बाहर चले गए थे वह अकेले बैठकर मैच देख रहे थे और टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे थे।
खेल के साथ राजनीति के मैदान में उतरेंगे महेंद्र सिंह धोनी, झारखंड चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी
धोनी ने बताया टी20 वर्ल्ड कप क्यों अकेले देखा
धोनी ने एक प्रमोशनल कार्यक्रम में इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मैंने घर पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल देख रहा था। मेरा परिवार और मेरे दोस्त भी मैच देख रहे थे। जब मैच में पांच ओवर का खेल बचा था तभी मेरे ज्यादातर दोस्त बाहर चले गए। उन्हें लग रहा था टीम इंडिया हार जाएगी। उन लोगों ने मुझे भी बाहर आने को कहा लेकिन मैं नहीं गया और मैं टीवी के सामने अकेला था औऱ भारत की जीत की दुआ करता रहा।’
धोनी को था टीम पर भरोसा
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “दोस्त मुझे कह रहे थे, चलो न मैच खत्म है, हम नहीं जीत रहे हैं लेकिन मैं टीवी के सामने बैठा था। मैंने कहा कि, क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाएगी, तब मैच मैच खत्म नहीं होता है। उस समय किसी दोस्त ने मेरा भरोसा नहीं किया। एक ऐसा था जब मेरा भी भोसा हिल रहा था। हालांकि साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम कमजोर था और वह दबाव में बिखर गए।’
खेल के साथ राजनीति के मैदान में उतरेंगे महेंद्र सिंह धोनी, झारखंड चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी