महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हों, लेकिन वे चर्चा में हमेशा बने रहते हैं। हालांकि, मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनके फैंस उदास हो गए। दरअसल, मंगलवार यानी 29 अक्टूबर 2019 को ट्विटर पर सुबह से ही #DhoniRetires ट्रेंड करने लगा। जैसे ही धोनी के फैंस की निगाहें इस पर पड़ीं, वे चिंता में पड़ गए। उन्हें लगा क्या धोनी रिटायरमेंट लेने वाले हैं।
उनकी यह चिंता लाजिमी भी थी, क्योंकि 3 नंवबर से शुरू होने वाली भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी कह चुके हैं कि वे धोनी से आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि महेंद्र सिंह धोनी ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के युवाओं को आगे बढ़ने देने के फैसले का समर्थन किया है।
#DhoniRetires के ट्रेंड करने के बाद धोनी के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इस पर चर्चा करने लेगे के धोनी रिटायरमेंट लेंगे या नहीं। वे कब रिटायरमेंट लेंगे। हालांकि, कोई भी इसका सही जवाब देने की स्थिति में नहीं था। थोड़ी देर बाद जब काफी देर तक इस पर बहस होने लगी तो कुछ फैंस को समझ में आ गया कि यह कोरी अफवाह है। ऐसे ही एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ #DhoniRetires को ट्रेंड कराना बंद करो मूर्खों। वह समय आने पर इसकी खुद ही घोषणा करेंगे। हम नहीं चाहते कि वे अभी रिटायरमेंट लें।’


एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रिलैक्स गाइज, #DhoniRetires से घबराओ नहीं। तुम कभी भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते। एक दिन जब तु्म्हें कुछ पता नहीं होगा, वह अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे।’ हालांकि, राज अकाउंट वाले यूजर ने ट्वीट कर #DhoniRetires पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने लिखा, ‘#DhoniRetires उन्हें अगले 20 साल तक खेलना चाहिए। उन्हें टी20 और वनडे की तरह टेस्ट मैचों में भी खिलाया जाना चाहिए। उनके अनुभव की जरूरत है। एक बार उन्होंने गांगुली के समय कहा था कि वह अपनी टीम में युवाओं को चाहते हैं और उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को ड्राप कर वही किया भी। अब उनकी बारी है, लेकिन अब वह छोड़ने को तैयार नहीं हैं, क्यों?’
Stop trending #DhoniRetires you idiots. He will announce it in his time and we don’t want him to retire right now pic.twitter.com/pjRfgChrzL
— Freakazoid_Monster (@FreakazoidMons1) October 29, 2019
Relax guys. Don’t worry about #DhoniRetires , you will never be able to predict that , one day when you are unaware he will stump you out.
— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) October 29, 2019
#DhoniRetires he should play for another 20 years, let him bat like test matches in T20 and ODI, his experience is required. He once said I want young blood in my team during ganguly time and he did exactly that by dropping senior players. Now his turn but not ready to leave why?
— Raj (@iam_raj_rrp) October 29, 2019

