टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों भारतीय सेना के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान वो आर्मी के साथ स्पेशल ट्रेनिंग के लिए जम्मू कश्मीर में हैं। उनकी ट्रेनिंग 15 अगस्त को ही समाप्त हो गई है लेकिन वो अभी लद्दाख में हैं। एमएस धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि धोनी के हाथ में बंदूक की जगह बल्ला है और वो बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
खबरों की मानें तो यह तस्वीर लेह की बताई जा रही है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएसके ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ‘अलग मैदान, अलग खेल, लेह।’ इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एमएस धोनी बास्केटबॉल कोर्ट में कुछ बच्चों के साथ खेल रहे हैं और खुद बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, कुछ दर्शक भी पीछे बैठकर उनकी इस बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।
[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
खबरें यहां तक भी हैं कि एमएस धोनी लेह में एक क्रिकेट अकादमी खोलने वाले हैं। धोनी ने विश्वकप के बाद भारत लौटने के बाद ये फैसला लिया था कि वो 2 महीने का आराम लेंगे और इस दौरान वो आर्मी के साथ वक्त बिताएंगे। इसके चलते धोनी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम भी दिया गया है। धोनी टैरिटोरियल आर्मी-106 टीए बटालियान (पैरा) के साथ 30 जुलाई को जुड़े थे और दो सप्ताह तक उनके साथ अभ्यास किया। उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर लद्दाख में तिरंगा फहराया था।
