टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी का क्रिकेट जगत में अलग ही औरा है। पूरी दुनिया उनकी कायल है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा सम्मान दिया है। धोनी को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दशक की बेस्ट वनडे टीम का कप्तान बनाया है। उनके अलावा इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
यही नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने के पीछे की वजह का भी जिक्र किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दशक के अंत में एमएस धोनी का बल्ले से प्रदर्शन गिरा लेकिन वो भारतीय टीम के स्वर्णिम समय में गजब के ताकतवर खिलाड़ी थे। धोनी ने साल 2011 में घरेलू धरती पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया और वो भारत के कमाल के मैच फिनिशर भी बने। इसके अलावा धोनी का औसत 50 से भी ज्यादा का है और वह 49 पारियों में नाबाद रहे हैं।
इनमें से 28 मौकों पर वो लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहे और इस दशक में उनके नाबाद रहते टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच हारी। साथ ही बतौर विकेटकीपर धोनी के प्रदर्शन ने टीम और गेंदबाजों को कभी निराश नहीं किया। इसके अलावा रोहित शर्मा और हाशिम अमला को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है।
विराट नंबर तीन पर यहां भी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा एबी डिविलियर्स, जोश बटलर और शाकिब अल हसन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वहीं राशिद खान को इस टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की वनडे टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा और राशिद खान।


