2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के चैंपियन बनने का सबसे ज्यादा श्रेय अगर किसी को दिया जाता है तो वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, क्योंकि उन्होंने विश्व कप के फाइनल में ना सिर्फ बेहतरीन कप्तानी के जरिए अपनी टीम को जीत दिलाई थी बल्कि उन्होंने मैच जिताऊ पारी भी खेली थी, लेकिन जब उनसे यह सवाल किया जाता है कि भारत को चैंपियन बनाने के पीछे उनका हाथ था तो माही ने खुद कभी क्रेडिट नहीं लिया। धोनी की ऐसी दरियादिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
धोनी ने टीम को दिया अपनी उपलब्धियों का श्रेय
वायरल वीडियो में एमएस धोनी एक फैन से रूबरू हैं। वह फैन धोनी से कहता है कि आपने जो अपनी कप्तानी में भारत को सभी कप दिलाए हैं, उनके लिए शुक्रिया। जवाब में माही ने कहा कि यह पूरी टीम की वजह से हो पाया है। धोनी ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय खुद नहीं लिया।
एक ट्विटर यूजर ने चलाया है ट्रेंड
आपको बता दें कि ट्विटर पर @thegoat_msd_ नाम के हैंडल से एक ट्रेंड शुरू किया है। इस यूजर ने अपने ट्विटर पर लोगों से 10 ऐसे वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा है, जिसमें माही की उनके व्यवहार और उनकी कप्तानी को लेकर तारीफ की जा रही है। यूजर की इस पोस्ट पर लोग धड़ाधड़ वीडियो अपलोड कर रहे हैं, जो धोनी के नेचर से जुड़े हैं। ज्यादातर यूजर इस ट्विटर ट्रेंड में धोनी को जमीन से जुड़ा हुआ शख्स बता रहे हैं।
धोनी को श्रेय देने से अक्सर खफा दिखते हैं गंभीर
आपको बता दें कि 2011 विश्व कप के फाइनल में धोनी की भूमिका को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने समय-समय पर सवाल भी उठाए हैं। ऐसे क्रिकेटरों में से एक हैं पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर, जिन्होंने विश्व कप के फाइनल में 97 रनों की पारी खेली थी। गौतम गंभीर कई बार सिर्फ धोनी को श्रेय दिए जाने पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यह कहा था कि 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने में सिर्फ धोनी का ही योगदान नहीं था, हम इन मौकों के लिए युवराज सिंह को क्यों भूल जाते हैं?