भारत के पूर्व कप्तान हरमनप्रीत कौर और एमएस धोनी , युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, विराट कोहली और स्मृति मांधना, इन खिलाड़ियों के बीच एक खास कनेक्शन है। यह कनेक्शन क्रिकेट से ही जुड़ा है। दरअसल यह कनेक्शन है जर्सी नंबर।

महेंद्र सिंह धोनी और हरमनप्रीत कौर

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और महिला टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर का जर्सी नंबर एक ही है। दोनों जर्सी नंबर सात का इस्तेमाल करते हैं। धोनी का जन्मदिन सात जुलाई को होता है। बीसीसीआई ने इस नंबर को पुरुष क्रिकेट के लिए रिटायर कर दिया है। हालांकि महिला टीम में यह नंबर हरमनप्रीत कौर इस्तेमाल करती हैं।

शुभमन गिल-एलिसा हीली

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलिया की नई महिला कप्तान एलिसा हीली दोनों ही 77 नंबर की जर्सी के साथ खेलते हैं। इस नंबर को चुनने का भी दोनों का एक ही कारण है। दोनों सात नंबर को लकी मानते हैं लेकिन वह नंबर न मिलने पर 77 को अपना जर्सी नंबर बना लिया।

विराट कोहली-समृति मांधना

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और महिला टीम की स्टार स्मृति मांधना दोनों का ही जर्सी नंबर 18 है। कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 18 तारीख को उनके पिता का निधन हुआ था । वहीं मांधना का जन्मदिन 18 जुलाई को होता है।

एबी डिविलियर्स – मैग लैनिंग

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिवलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग दोनों 17 नंबर की जर्सी पहनते थे। 17 फरवरी एबी डिविलियर्स का लकी नंबर है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑलराउंडर एलिसा पेरी का जर्सी नंबर भी एक ही है। दोनों 8 नंबर की जर्सी पहनकर खेले हैं। स्टेन अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

खास होता है जर्सी नंबर

हर खिलाड़ी के लिए उसका जर्सी नंबर बेहद खास होता है। जब वह मैदान पर उतरता है तो वही जर्सी नंबर उसकी पहचान होती है। एक टीम में एक खिलाड़ी एक ही जर्सी नंबर पहनकर खेल सकता है। ऐसे में इसकी अहमियत और ज्यादा होती हैं।