MS Dhoni के फैंस के लिए खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक VIDEO को देखकर ऐसा कहा जा सकता है। VIDEO में महेंद्र सिंह धोनी जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भले ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना हो, लेकिन माना जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

अब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वे जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। झारखंड की अंडर-23 टीम 31 अक्टूबर से होने वाले वनडे टूर्नामेंट के लिए कैंप में हिस्सा लेगी। पता चला है कि धोनी ने झारखंड की सीनियर टीम के सपोर्ट स्टाफ से बात की। उसके बाद से उनके अंडर-23 टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने की खबरें हैं। यह कैंप एक सप्ताह तक चलेगा।

 

एक दिन पहले बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी स्पष्ट कर दिया था कि टीम इंडिया युवाओं की ओर देख रही है और धोनी खुद इसके लिए तैयार हैं। हालांकि, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है, अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

बता दें कि इस साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट से दूर हैं। सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से ही उनके संन्यास लेने की अटकलें ने जोर पकड़ लिया था। विराट कोहली के एक फोटो पोस्ट करने के बाद तो ऐसा लग ही रहा था कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, बाद में एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया था कि ऐसा कुछ नहीं है।