भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मिली 32 रनों की हार के बाद अगले दो मुकाबलों में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में खबरों की मानें तो एमएस धोनी को इस सीरीज के अगले दोनों ही मैचों में आराम देकर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस बात पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने चर्चा की। अब देखना होगा कि आखिर एमएस धोनी के साथ-साथ टीम इंडिया में और कौन से बदलाव देखने को मिलते हैं।
बांगर ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि आगामी विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए अगले दोनों मुकाबलों में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि माही अगले दोनों मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम में पंत को मौका दिया जा सकता है। वहीं, इसके साथ ही कप्तान कोहली ने भी अगले दोनों मुकाबलों की चर्चा करते हुए बताया कि इन दोनों मैचों में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। कोहली ने कहा कि वर्ल्डकप के लिहाज से ये बदलाव अभी टीम में काफी जरूरी हैं लेकिन हमारा ध्यान होगा कि हम भारत को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताएं।
रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक और फिंच के 93 रनों की बदौलत भारत को 314 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशाजनक रही, कप्तान कोहली ने एक शानदार 123 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन पूरी टीम 281 पर ऑलआउट हो गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत से अब सीरीज 2-1 पर आ गई है।