भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला जाना है। इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में विराट सेना ने शानदार जीत दर्ज कर 2-0 से बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब रांची के मैदान पर टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया बुधवार यानी कि 6 मार्च को यहां पहुंच चुकी है, जहां टीम का भव्य स्वागत तो हुआ ही लेकिन इसके साथ ही इस टीम की खास मेजबानी भी हुई। खास बात ये रही कि ये मेजबानी किसी और के द्वारा नहीं बल्कि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी द्वारा की गई। रांची धोनी का होमग्राउंड हैं, जहां पहुंचते ही टीम इंडिया के लिए धोनी एंड फैमिली ने टीम को दावत भी दी और साथी खिलाड़ियों को अपनी हमर कार की एक राइड भी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल जब टीम इंडिया एयरपोर्ट पर पहुंची तो धोनी-धोनी के नारे से पूरा एयरपोर्ट गूंज उठा। वहीं, एमएस धोनी यहां खास अंदाज में दिखे और अपनी हमर गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठकर उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ एक राइड भी की। इसके बाद धोनी ने टीममेट्स को अपने फार्महाउस पर एक शानदार डिनर पार्टी भी दी। इस डिनर पार्टी की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए युजवेंद्र चहल ने धोनी और साझी को धन्यवाद भी दिया। बता दें कि एमएस धोनी इन दिनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

 

इस सीरीज की अगर बात करें तो विश्वकप के पहले ये टीम इंडिया की संभवता आखिरी वनडे सीरीज होगी। इसके बाद आईपीएल के महामुकाबले में सभी खिलाड़ी अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे। ऐसे में विश्वकप के लिहाज से तैयारी और टीम के साथ सामंजस्य बिठाने को लेकर ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। देखना होगा कि बाकी 3 मैचों में दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।