भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऐसा बयान दिया है जिससे न सिर्फ सब हैरान हो गए हैं। उनका यह बयान उस खिलाड़ी के बारे में है जिसके साथ उन्होंने भारत तो एक नहीं दो-दो वर्ल्ड कप जीते हैं। हरभजन सिंह का कहना है कि उनके कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी से उनकी 10 साल से बात नहीं हुई है।
10 साल से नहीं हुई धोनी और हरभजन की बात
हरभजन सिंह ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा, ‘नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में खेल करता था उसी समय हमने बात की थी, लेकिन इसके अलावा हमने बात नहीं की है। जब हम सीएसके में आईपीएल में खेल रहे थे, तब हम बात करते थे और वह भी मैदान तक ही सीमित थी। उसके बाद न वह मेरे कमरे में कभी आए, न ही मैं उनके पास गया।
उन्होंने बात जारी रखते हुए कहा, ‘ 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। मेरे पास उनसे बात करने का कोई कारण नहीं है, शायद वह करते हों कॉल। मैं नहीं जानता कि इसके पीछे क्या वजह है। ‘
धोनी नहीं उठाते हरभजन सिंह का फोन
भज्जी ने कहा, ‘मेरे पास उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। यदि उन्हें कुछ कहना है तो वह मुझे बता सकते हैं। लेकिन अगर उनके पास बात करने के लिए कुछ होता तो उन्होंने मुझे अब तक बता दिया होता। मैं बस उन लोगों को फोन करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं। मेरे पास अतिरिक्त समय नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘ मैं उन लोगों के कॉन्टैक्ट में रहता हूं जो मेरे दोस्त हैं।। एक रिश्ते में हमेशा दोनों पक्षों के सहयोग की जरूरत होती है। अगर मैं आपका सम्मान करता हूं, तो मुझे आशा है कि आप मेरा सम्मान करेंगे या आप मुझे जवाब देंगे। अगर मैं आपको एक या दो बार कॉल करता हूं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो मैं शायद आपसे उतना ही मिलूंगा जितना मुझे चाहिए होगा।’
हरभजन और धोनी साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं। आखिरी बार 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में एक साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया था।