कैरिबियाई प्रीमियर लीग में बुधवार को पाकिस्तानी गेंदबाज सलमान इरशाद ने सेंट किट्स और नेविस पैटरियोट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और सनसनी मचा दी। जमैका तलावहाज की ओर से खेलने वाले इरशाद ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों का शिकार किया जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी शामिल थे।
सलमान इरशाद ने ढाया कहरा
सेंट किट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 20 ओवर में टीम ने नौ विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही थी। सलमान इरशाद ने टीम के टॉप ऑर्डर पर जमकर कहर बरपाया। सलमान पांचवां ओवर करने आए और इस एक ओवर में उन्होंने तीन विकेट झटके जिससे किट्स की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई।
समलान ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट
ओवर की पहली गेंद पर एंड्रे फ्लेचर को आउट किया जो कि आमिर जांगू को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर कॉरबिन बॉश गोल्डन डक हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायुडू। उन्होंने तीन गेंदे खेली लेकिन सलमान ने उन्हें खाता खोलने का मौका नहीं दिया। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रायुडू इमाद वसीम को कैच थमा बैठे और बिना खाता खोले लौट गए। इसके अलावा उन्होंने जोशुआ डि सिल्वा का विकेट भी लिया। चार ओवर के अपने स्पैल में सलमान ने 27 रन देकर चार विकेट झटके। 27 साल के सलमान अब तक अपने देश के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
जमैका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
जमैका के लिए 157 रन का लक्ष्य ज्यादा बड़ा साबित नहीं हुआ। उन्होंने 16.3 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। ब्रैंडन किंग ने अपनी टीम के लिए 67 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के भी लगाए। उनके अलावा शरमाह ब्रूक्स ने 38 और किर्क मैकेंजी ने 23 रन बनाए। इस जीत के साथ जमैका की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। उसने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की। वहीं सेंट किट्स की यह पहली हार थी। उसने तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्हें हार मिली है और दो मैच बेनतीजा रहे हैं।
