टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल शानदार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस वक्त क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 8 बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। हैरानी की बात ये है कि साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज हैं जबकि दूसरे नंबर पर भी इस लिस्ट में श्रीलंका का ही खिलाड़ी है।
भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, लेकिन इससे पहले अगर भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल पहले नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन जब ओवरऑल लिस्ट की बात की जाए तो इसमें यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा 8वें नंबर पर हैं।
कुसल मेंडिस के नाम सबसे ज्यादा रन
साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं जिन्होंने अब तक 35 मैचों में 1309 रन एक शतक की मदद से बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर कामिंदु मेंडिस हैं जिन्होंने 21 मैचों में 5 शतक की मदद से 1261 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने इस साल अब तक 12 मैचों में 5 शतक की मदद से 1248 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 16 मैचों में 2 शतक की मदद से 1222 रन बनाए हैं जबकि श्रीलंका के पथुम निसांका ने 26 मैचों में 4 शतक की मदद से अब तक 1176 रन ठोके हैं और वो 5वें स्थान पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के हैरी ब्रुक छठे स्थान पर हैं जिन्होंने 22 मैचों में 3 शतक की मदद से 1169 रन बनाए हैं जबकि बेन डकेट जो 7वें नंबर पर हैं उन्होंने 17 मैचों में 2 शतक की मदद से 1096 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं जिन्होंने 22 मैचों में 3 शतक की मदद से 1032 रन बनाए हैं।
2024 में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन (औसत)
1309 रन – कुसल मेंडिस (34)
1261 रन – कामिंदु मेंडिस (60)
1248 रन – जो रूट (66)
1222 रन – यशस्वी जयसवाल (58)
1176 रन – पथुम निसांका (47)
1169 रन – हैरी ब्रूक (65)
1096 रन – बेन डकेट (42)
1032 रन – रोहित शर्मा (40)
