वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पहला इस्तीफा आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को जानकारी दी कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जून में छह महीने के अनुबंध पर वह टीम से जुड़े हुए थे। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम 9 मैच में 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ 5वें नंबर पर रही।

इसके बाद मोर्ने मोर्कल का पद छोड़ने का निर्णय आया है। पीसीबी ने क्रिकेट करियर में 1000 विकेट लेने वाले मोर्कल के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। उसने कहा कि इस पर उचित समय में निर्णय लिया जाएगा। पाकिस्तान को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। यहां उन्हें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन

विश्व कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत में लगातार दो मैच जीता। इसके बाद उसे लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ उनके अंतिम लीग मैच में सेमीफाइनल जगह बनाने के लिए असंभव सा लक्ष्य मिला था। टीम को 6.4 ओवर के अंदर 338 रनों का लक्ष्य हासिल करना था।

गेंदबाजी पर बिफरे अकरम-मुश्ताक

एकदिवसीय विश्व कप में लगातार तीसरी बार पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहा। ऐसे में टीम की खूब आलोचना हो रही है। पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के खराब प्रदर्शन का कारण तेज गेंदबाजों को बताया।अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “इस विश्व कप में पाकिस्तान के लिए समस्या यह है कि हमारी तेज गेंदबाजी संघर्ष कर रही है।” मुश्ताक अहमद ने स्पिनर्स पर सवाल उठाए। उन्होंने समा टीवी पर कहा, “हमारे स्पिनर्स कहां हैं?”