बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के 129वां मैच ड्रॉ रहा। श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में बुधवार को खेला गया मैच दोनों टीमों के बीच 29-29 से ड्रॉ रहा। यह इस लीग में बेंगलुरु का अंतिम मैच था। टीम ने इस सीजन में अब तक खेले गए 22 मैचों में 57 अंक हासिल किए, लेकिन प्लेऑफ में स्थान हासिल नहीं कर पाई, वहीं पटना पाइरेट्स ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली थी।
मैच की शुरुआत की दोनों टीमों के बीच रोमांचक रही। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी। पटना ने हालांकि, कप्तान प्रदीप नरवाल को अच्छे खेल के दम पर 4-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन हार न मानने वाली बेंगलुरु ने भी अपनी कोशिश जारी रखी और ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच एक समय पर 7-7 से बराबरी पर रहा।
बेंगलुरु ने पहले हाफ में अपनी कोशिश को जारी रखते हुए पटना पर 18-16 से बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में पटना ने अपने खेल को तेज किया और अपने इस सीजन के शानदार रेडर मोनू गोयट और कप्तान के अच्छे प्रयास से बेंगलुरु को अच्छी टक्कर दी। बेंगलुरु के कप्तान रोहित भी दूसरी ओर अपना खेल जारी रखे हुए थे। वह किसी भी हालत में अपने इस आखिरी मैच में टीम को हारना नहीं देना चाहते थे। दोनों टीमें अपनी-अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही थी और अंत में दोनों टीमों के बीच मैच 29-29 से ड्रॉ रहा।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”414″]
–सुनील जयपाल को बोनस मिला, जिसपर पटना ने रिव्यू मांग लिया है। पटना की ये अपील खारिज की गई। प्रदीप नरवाल मुकाबले की आखिरी रेड में और मुकाबला 29-29 से टाई।
-मैच समाप्ति में 5 मिनट शेष। रोहित कुमार ने इस बीच एक और प्वाइंट लिया। मोनू और प्रदीप दोनों 7-7 रेड प्वाइंट्स ले चुके हैं। पिछले पांच मैचों में मोनू गोयत का औसत 5 का है। पटना 25, बेंगलुरु 26
-मैच खत्म होने में 9 मिनट बाकी। बेंगलुरु बुल्स फिलहाल 1 प्वाइंट की लीड में। विजय कुमार रेड में 2 प्वाइंट्स ले चुके हैं। इसी बीच मोनू गोयत रेड में कामयाब। रोहित ने रेड में प्वाइंट लिया और बेंगलुरु फिर से लीड में। बेंगलुरु 25, पटना 24
-सुनील जयपाल ने रेड में 2 प्वाइंट्स बेंगलुरु बुल्स को दिलवाए। लगातार 5 रेड में से 3 में प्रदीप नरवाल आउट। प्रदीप इस सीजन 273 प्वाइंट्स जुटा चुके हैं। पटना 21, बेंगलुरु 24
-मैच के 24वें मिनट में दोनों टीमें 19-19 की बराबरी पर हैं। इसी बीच कुलदीप ने प्रदीप नरवाल को दबोचा। विजय ने रेड में रविंदर पहल को आउट किया। पटना पाइरेट्स 20, बेंगलुरु बुल्स 20
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। मोनू गोयत ने चार रेड प्वाइंट्स जुटा लिए हैं। रोहित कुमार लगातार छठे सुपर-10 के करीब हैं। प्रदीप नरवाल के नाम इस सीजन सबसे अधिक 15 सुपर-10 हैं। पटना 16, बेंगलुरु 19
-पहले हाफ तक बेंगलुरु बुल्स लीड में है। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल सबसे अधिक 6 प्वाइंट्स जुटा चुके हैं। वहीं बेंगलुरु के लिए रोहित कुमार 7 प्वाइंट्स जुटा चुके हैं। बेंगलुरु बुल्स 18, पटना पाइरेट्स 16
–रोहित कुमार ने 16वें मिनट सुपर रेड में 4 प्वाइंट्स लिए। बेंगलुरु बुल्स लीड में। पटना ऑलआउट। अजय कुमार रेड में 2 प्वाइंट ले चुके हैं। बेंगलुरु बुल्स 14, पटना पाइरेट्स 13
-जवाहर डागर रेड में कोई प्वाइंट नहीं जुटा सके। रोहित कुमार ने रेड में विशाल माने को आउट किया। मुकाबला फिर से 9-9 की बराबरी पर आ चुका है। प्लेऑफ का पहला चरण 23 अक्टूबर से मुंबई में शुरू होगा।
–पहले सात मिनट तक पटना ने मुकाबले में लीड बना रखी है। डू ऑर डाई रेड में अजय कुमार ने जयदीप को आउट किया। प्रदीप नरवाल मैच में पहली बार टैकल। 10वें मिनट तक मुकाबला 7-7 से बराबर।
-पहले दो मिनट में पटना पाइरेट्स ने तीन प्वाइंट्स की लीड बना ली है। वहीं बेंगलुरु बुल्स ने भी अपना रिव्यू गंवा दिया है। वहीं प्रदीप नरवाल ने टीम के लिए रनिंग हैंड टच के जरिए गुरविंदर को आउट किया। पटना 4, बेंगलुरु 0
–प्रदीप नरवाल ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। दोनों टीमों के लिए लीग दौर का ये आखिरी मैच है। बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ का रास्ता बंद हो चुका है। रोहित कुमार पहली ही रेड में नाकाम। पटना 1, बेंगलुरु 0
-मैच शुरू होने में आधे घंटे का समय बाकी है। फैंस के बीच इस मैच को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं दूसरा मैच पुणेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है।
-पटना पाइरेट्स प्रदीप नरवाल के दम पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। प्रदीप इस सीजन टॉप डिफेंडर रहे हैं। वहीं मोनू गोयत भी शानदार फॉर्म में है। वहीं बेंगलुरु बुल्स को इनके खिलाफ रणनीति के साथ उतरना होगा।
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
बेंगलुरु बुल्स :
रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह
डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार
