इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 8 फ्रैंचाइजीस ने अपने 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की शीर्ष-10 सूची में शामिल युजवेंद्र चहल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद चहल पर आरसीबी से ज्यादा सैलरी मांगने के भी आरोप लगे।

चहल की मानें तो सोशल मीडिया पर लोग और प्रशंसक अब भी उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने इतने पैसे क्यों मांगे, जिस कारण टीम उन्हें रिटेन नहीं कर पाई? इस मामले में भारतीय टीम के इस स्टार स्पिनर ने चुप्पी तोड़ी है। चहल का कहना है कि उनसे पैसे को लेकर कोई बात ही नहीं हुई। युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा।

युजवेंद्र चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘उन्होंने (आरसीबी ने) मुझसे कभी पूछा ही नहीं कि मैं रिटेन होना चाहता हूं या नहीं? उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे मुझे रिटेन नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने सिर्फ तीन रिटेंशन के बारे में बात की। मुझे सिर्फ इतना बताया गया कि हम आपने के लिए नीलामी में जाएंगे। न तो मुझसे पैसे के बारे में पूछा गया और न ही मुझे रिटेंशन का कोई प्रस्ताव मिला।’

युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि माइक हेसन (आरसीबी के क्रिकेट निदेशक) ने मुझे फोन किया और कहा, ‘सुनो युजी, तीन रिटेंशन हैं। (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज)। अगर उन्होंने मुझसे पूछा होता कि क्या मैं रिटेन होना चाहता हूं या नहीं, तो मैं हां कह देता। क्योंकि पैसा मेरे लिए सेकेंडरी (गौण) है।’ हालांकि, चहल का मानना है कि भले ही वह अब आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके टीम, खासकर आरसीबी के प्रशंसकों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

चहल ने कहा, ‘मुझे टीम के साथ काफी मैच खेलने को मिले। मैं भावनात्मक रूप से आरसीबी से जुड़ा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूंगा। आरसीबी ने मुझे बहुत कुछ दिया, उन्होंने मुझे मंच दिया, उन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया, प्रशंसकों ने मुझे बहुत स्नेह दिया। हां, मैं भावनात्मक रूप से आरसीबी से जुड़ा हूं। मेरे लिए यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। मैं हमेशा अपने बैंगलोर प्रशंसकों के प्रति वफादार रहूंगा। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए।’