प्रयागराज में जारी महाकुंभ में लाखों लोग गंगा में स्नान करने पहुंचे हैं। कई बाबाओं की कहानी वायरल हुईं। इस बीच महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भी अपनी खूबसूरती को लेकर वायरल हो गई। उनका लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। मोनालिसा जैसे ही वायरल लुक अब क्रिकेटर की पत्नी भी नजर आई। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की काफी तारीफ हो रहा है। हालांकि इसके पीछे की उनकी वजह अलग है।

जहीर खान की पत्नी भी हैं एक्ट्रेस

यहां बात न तो विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की हो रही है और न ही केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी। मोनालिसा के लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे हैं। सागरिका ने कई फिल्मों और वेबस्टोरी में काम कर चुकी हैं। हालांकि पिछले काफी समय से वह स्क्रीन से दूर थीं।

मोनालिसा के वायरल लुक में आईं नजर

सागरिका ने अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फ्लिम का लुक शेयर किया है जिसमें वह बिलकुल मोनालिसा जैसी नजर आ रही हैं। उन्होंने गांव की लड़की का लुक लिया हुआ है। यह उनकी नई फिल्म का लुक है।

एक्टिंग में वापसी कर रही हैं सागरिका

उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब हम अपनी नई फिल्म लालाट का लुक जारी कर रहे हैं तो मुझे घबराहट और उत्साह दोनों महसूस हो रहा है। यह एक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टिदायक सफर रहा है, खासकर कुछ समय तक दूर रहने के बाद। जो मुझे पसंद है उसमें वापसी करना आसान नहीं है, लेकिन मैं एक ऐसे किरदार के साथ वापस लौटने के लिए बहुत आभारी हूं जो मेरे पास आए किसी भी काम से बहुत अलग है। उन्होंने बात जारी रखते हुए कहा, ‘इस स्क्रिप्ट, इस किरदार ने तुरंत मुझे सिनेमा की उस दुनिया में वापस खींच लिया जो मुझे पसंद है और जिसे मैंने मिस कर दिया था। हर एक पल बहुत खास था और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ना जारी रखूंगी और उन कहानियों का हिस्सा बनूंगी जो वास्तव में दिल को छूती हैं।’