वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन की तरह खेली टीम इंडिया को फाइनल में 19 नवंबर को दिल तोड़ देने वाली हार झेलनी पड़ी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से हार ने मेन इन ब्लू के साथ-साथ 140 करोड़ लोग मायूस हैं। भारत के लिए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्वीट करके फैंस को खास संदेश दिया और वापसी करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो शेयर की और उन्हें भी धन्यवाद कहा।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन टीम मैनेजमेच के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। वहां उन्होंने हार से टूटे खिलाड़ियों की ढांढ़स बढ़ाई। शमी ने जो फोटो शेयर किया है उसमें प्रधानमंत्री मोदी उनको गले लगाए दिख रहे हैं। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि शमी भावुक हैं और प्रधानमंत्री उन्हें मना रहे हैं।
दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था
मोहम्मद शमी ने ट्वीट करके कहा, “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे!”
फाइनल में मिली करारी हार
क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे भारत का 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीते, जिसमें न्यूजीलैंड पर सेमीफाइनल की जीत भी शामिल है। हार का सामना उन्हें फाइनल में करना पड़ा।
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शुरुआत कुछ मुकाबलों में वह नहीं खेले। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला और इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट लिया।