वर्ल्ड कप 2023 में भारत के अच्छे प्रदर्शन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। शुरुआत के कुछ मुकाबलों में वह नहीं खेले। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट लिए। 3 बार 5 विकेट लिए और 1 बार 4 विकेट। वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही थी।

हसन रजा ने तो यहां तक कह दिया था कि अंपायर भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दे रहे हैं जो सीम और स्विंग ज्यादा हो रही है। जब यह बयान सामने आया था तब शमी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी पर निशाना साधा था। भारतीय तेज गेंदबाज ने एक बार फिर हसन समेत पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साथा और उन्हें विवादित बयान न देने की नसीहत दी। शमी ने उन्हें दिग्गज वसीम अकरम का उदाहरण दिया, जिन्होंने ऐसे विवादित बयान देने वालों की आलोचना की थी।

मुझे तो कभी जलन होती नहीं

शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ” मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा। मैं तो दुआ करता हूं और 10 लोग आएं और ऐसे परफॉर्म करें। मुझे तो कभी जलन होती नहीं। अगर आप दूसरे की सकसेस एंजॉय करना सीख लोगे न तो मुझे लगता है कि बहुत बेहतर खिलाड़ी होंगे आप। मैं कुछ नहीं करता बस जो है ऊपर वाला देने वाला है।”

कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को हजम नहीं हो रही बात

शमी से पूछा गया कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ” कई दिन से सुने जा रहा था जब से वर्ल्ड कप चल रहा है। मैं तो खेल नहीं रहा था, जब मैं खेला तो 5 विकेट लिए। अगले मैच में 4 विकेट लिए। फिर से 5 विकेट लिए। कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को हजम नहीं हो रही बात। अब मैं क्या करूं। क्योंकि उनके दिमाग में है हम बेस्ट हैं। बेस्ट वो होता है जो समय पर प्रदर्शन करे।”

सुधर जाओ यार

शमी ने कहा, ” मैं उसी को मानता हूं तो हार्डवर्क करे, जो परफॉर्म करे, जो टीम के लिए खड़ा है। अब आप उसमें विवाद बनाए चले जा रहे हो। सुनाए चले जा रहे हो। तुम्हें बॉल कुछ और कलर की मिल रही है। तुम्हें बॉल कुछ और कंपनी की मिल रही है। आईसीसी ने तुम्हें अलग से दे दिया। सुधर जाओ यार। वही चीज वसीम अकरम भाई ने भी एक इंटरव्यू में जो उनका चलता है उसमें समझाया है।”

हंसने के अलावा कोई और काम नहीं करेंगे

शमी ने कहा, “कैसे बॉल आती है बॉक्स में। कैसे चुनते हैं और कौन सी टीम पर पहले जाते हैं। उसके बाद भी? अच्छा तब भी समझ में आता है अगर प्लेयर न हो। अगर आप प्लेयर नहीं हो आप उसे लेवल में नहीं खेले हो तो समझ में आती है बात। आप पूर्व खिलाड़ी हो। आप ये सब बातें करेंगे तो मुझे नहीं लगा कि लोग हंसने के अलावा कोई और काम करेंगे। मैं मानता हूं थोड़ा कड़वा हूं बोलने में, लेकिन ऐसी चीजों पर बोलना पड़ेगा।”