भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी हसीन जहां ने शमी पर बेवफाई से लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने तक के भी आरोप लगाए हैं। हसीन जहां ने उन पर कई लड़कियों से अवैध रिश्तों की तोहमत जड़ दी है और अब वो कानूनी कार्रवाई का मूड बना रही हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर पहली बार मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। शमी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है। मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं। मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा। यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है।’

मोहम्मद शमी ने ये भी बताया कि, ‘अभी होली तक सबकुछ ठीक था। हम दोनों ने साथ में होली मनाई थी। हसीन जहां ने होली की फोटो भी पोस्ट की थी। साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद हम लोग शॉपिंग पर भी गए थे। होली के बाद मैं धर्मशाला चला आया और इसी बीच ये सबकुछ हो गया। ये सब क्यों हो रहा है मुझे इस बारे में अभी ठीक से जानकारी नहीं है।’

बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए कई पोस्ट किये थे। उन्होंने शमी के दूसरी लड़कियों के साथ व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किये थे। हसीन जहां की मानें तो उनके पति मोहम्मद शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं। उनका कहना है कि कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही हैं।

पत्नी के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने भी मोहम्मद शमी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया है। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि जिस तरह के आरोप शमी पर लगे हैं उन हालातों में उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट बनाए रखना हमारे लिए काफी मुश्किल है।