वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार, 25 नवंबर को एक शख्स के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे। व्यक्ति का एक्सीडेंट शमी के सामने ही हुआ। उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास पहाड़ी से कार नीचे गिर गई। यह देखकर भारतीय गेंदबाज फौरन मदद के लिए पहुंचा और शख्स को बचाया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया।

वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने घायल शख्स को लेकर लिखा, “वह बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान ने उन्हें दूसरा जीवन दिया। उनकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।” वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज और उनके साथियों को हादसे वाली जगह देखा जा सकता है।

शमी ने वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी। हालांकि, फाइनल में रोहित शर्मा की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी। अनुभवी तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए और उनका औसत 10.71 रहा।

मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया

ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज में शमी नहीं खेले थे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद ही 33 वर्षीय को मौका दिय गया। उन्होंने पहले मैच से ही शानदार गेंदबाजी की। टूर्नामेंट की अपनी पहली गेंद पर शमी ने विल यंग को पवेलियन भेजा। उस मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए।

भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले एक और मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए। शमी का यब तीसरा वर्ल्ड कप था। वह 55 विकेट के साथ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ (44) को पीछे छोड़ते हुए वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।