वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थी। टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही थी वह खिताब की दावेदार थी, लेकिन फाइनल वाले दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर पाई और टीम को इसका खमियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा और भारतीय टीम का तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इसके बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे और वहां पर खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

पीएम मोदी ने बढ़ाया उत्साह

फाइनल में भारत को मिली हार के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के हर खिलाड़ियों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया। इस क्रम में पीएम मोदी इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले व टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मो. शमी से भी मिले। अब शमी ने उनसे मिलने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया एएनआई से बात करते हुए दी। शमी ने पीएम मोदी से मिलने को लेकर कहा कि उनके मिलने से टीम की मायूसी दूर हो गई।

शमी ने कहा कि ऐसे समय में जब हम मैच हार गए थे और पीएम मोदी हमसे मिले यह बहुत ही अहम था। एक ऐसे वक्त पर जब हार के बाद टीम पूरी तरह से निराशा में डूबी हुई थी और ऐसे में जब प्रधानमंत्री खुद आकर आपका उत्साह बढ़ाते हैं तो यह एक अलग पल होता है। जब आपका मनोबल गिरा हुआ है और यदि आपके पीएम आपके साथ हैं तो आत्मविश्वास खुद ही बढ़ जाता है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज शमी का प्रदर्शन अद्भुत रहा था और उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले सिर्फ 7 मैचों में 23 विकेट झटके थे। वह भारत की तरफ से और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।