पिछले छह महीनों में रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। इसके बाद टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं कि वह कब तक खेलेंगे। इस बीच मोहम्मद शमी मंगलवार (13 मई) को संन्यास से जुड़ी एक खबर भड़क गए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खबर का स्क्रीनशॉट लगाया और पत्रकार को खरी खोटी सुनाई।

खबर में बताया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बाद मोहम्मद शमी भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। उसमें रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि चयनकर्ता शमी को फिटनेस के कारण इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप कर सकते हैं। इसी खबर को लेकर मोहम्मद शमी भड़क गए। शमी ने लिखा, “वेरी वेल डन महाराज। अपने जॉब के दिन भी गिन लो। कितना एड्यू है बाद में देख लेना हमारा। आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का कभी तो अच्छा बोल दिया करें। आज की सबसे खराब स्टोरी। सॉरी।”

Mohammed Shami Instagram Story, Mohammed Shami News, Mohammed Shami Retirement speculation
मोहम्मद शमी की इंस्टाग्राम स्टोरी।

आईपीएल 2025 में शमी की फॉर्म खराब

शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से बाहर रहे। हालांकि, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन वापसी के बाद से उन्होंने लाल गेंद का एक मैच खेला है। 34 वर्षीय शमी भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत का अहम हिस्सा थे, लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। इससे इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में उनके चयन को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

नए कप्तानी की अगुआई में नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत

भारत 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के साथ 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल (WTC Cycle) की शुरुआत नए कप्तान के अंडर में करेगा। नए कप्तान का ऐलान बाकी है। शुभमन गिल को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी चुना जा सकता है।