भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रविवार (12 जनवरी) को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए घायल वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए उतारने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। साइड स्ट्रेन से जूझ रहे सुंदर ने पहली पारी में अपने पूरे ओवर नहीं फेंके थे। 26 साल के सुंदर न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही 5 ओवर में 27 रन देकर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। वह मैदान पर फील्डिंग के लिए वापस नहीं आए, लेकिन भारत की पारी में वह टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान पर उतरे।

केएल राहुल ने अपनी 29 रन की पारी में एक ओवर बाकी रहते मैच खत्म कर दिया और भारतीय टीम को जीत दिला दी, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि सुंदर दूसरे छोर से दौड़ नहीं सकते थे। कैफ ने गौतम गंभीर की अगुआई वाले मैनेजमेंट पर सुंदर को बैटिंग के लिए भेजने पर सवाल उठाया। उन्होंने शुभमन गिल के कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी न करने का उदाहरण दिया। गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में दिक्कत हुई। इसके बाद वह रिटायर हर्ट हुए और फिर दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

कैफ ने क्या कहा?

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” आपको याद होगा जब शुभमन गिल घायल हुए थे तो वह उस टेस्ट मैच कोलकाता टेस्ट में बैटिंग करने नहीं आए थे। वह एक हाई-स्कोरिंग गेम था और लोगों को लगा था कि उनके 20 या 30 रन भी भारत को जिताने में मदद कर सकते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने बैटिंग नहीं की। ऐसा खिलाड़ी को पूरी तरह से बचाने के लिए किया गया था ताकि चोट और ज्यादा न बढ़े। लेकिन सुंदर के साथ ऐसा नहीं किया गया। इसीलिए मुझे लगता है कि यह गलत फैसला था। केएल राहुल की विकेटों के बीच दौड़ने पर असर पड़ा। भले ही भारत मैच जीत गया, लेकिन मुझे लगता है कि कल के मैच में चोट के और बढ़ने की ज्यादा संभावना थी।”

घायल खिलाड़ी को भेजना रिस्की था

कैफ ने कहा, “अगर वह घायल हैं और आपको रन-अ-बॉल की जरूरत है तो आपको पहले किसी और को ट्राई करना चाहिए। जब ​​कोई खिलाड़ी घायल होता है और आप उसे दबाव में भेजते हैं तो चोट और भी बढ़ सकती है। वह डीप पाइंट या स्क्वायर लेग की तरफ गेंद जाने पर भी डबल रन नहीं ले पा रहे थे और सिर्फ सिंगल ही ले पा रहे थे। हालांकि, जरूरी रन रेट लगभग रन-अ-बॉल था और मैच कंट्रोल में था। मुझे लगा कि घायल खिलाड़ी को भेजना रिस्की था। जो चोट एक हफ्ते या दस दिन में ठीक हो सकती थी वह 20, 25, या 30 दिन तक खिंच सकती है।” तमिलनाडु के ऑलराउंडर सुंदर आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15-सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं और अब उन्हें बाकी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी उनके खेलने पर संदेह है।