आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और उस सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम को कोई भी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाया। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज मो. आमिर का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इस लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मो. आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी और उसके बाद से वो इंग्लैंड में ही रह रहे हैं और अपनी जिंदगी वहीं बिता रहे हैं। साल 2024 में उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाएगी। इसके बाद वो इंग्लैंड के लिए खेलने के काबिल हो जाएंगे साथ ही वो आईपीएल में भी हिस्सा ले सकते हैं क्योंकि वो फिर पाकिस्तान के नागरिक नहीं रह जाएंगे। अब एआरवाई न्यूज से बात करते हुए आमिर ने अपने फ्यूचर के बारे में बताया और कहा कि वो इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन आईपीएल में वो हिस्सा जरूर लेना चाहेंगे।
आमिर ने कहा कि ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद वो इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वो पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल के बारे में उन्होंने कहा कि अभी मुझे नागरिकता मिलने में एक साल का समय बचा है और उस वक्त क्या स्थिति बनती है ये देखने वाली बात होगी। मैं स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ना चाहूंगा और मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा, लेकिन मैं आईपीएल 2024 में खेलने के बारे में सोच रहा हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अगर कुछ होता है तो मैं इसकी जानकारी जरूर दूंगा।
आपको बता दें कि आईपीएल में 2008 के बाद से किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नहीं खेला है, लेकिन अजहर महमूद को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था क्योंकि उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट था। अब साल 2024 में मो. आमिर के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट होगा ऐसे में वो इस लीग में खेलने के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। आमिर मैच फिक्सिंग स्कैंडल में फंस गए थे और फिर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2016 में वापस आए थे पर वैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। 2019 में वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए थे और फिर 2020 में मेंटल टॉर्चर का हवाला देते हुए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि इसके बाद से वो पाकिस्तान सुपर लीग समेत दुनिया के अन्य टी20 लीग में पूरी दुनिया में खेल रहे हैं।