Mohammad Shami run out Dasun Shanaka at Non Strikers End:भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुवाहाटी (Guwahati) में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanka) ने नाबाद शतक जड़ा। हालांकि, इसके बाद भी श्रीलंका (Sri Lanka) को 67 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि,दासुन शनाका (Dasun Shanka) 98 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच को गिरफ्त में देख मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से अपील वापस लेने को कह दिया और श्रीलंकाई कप्तान अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा।

मामला श्रीलंकाई पारी के आखिरी ओवर का है। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने तीसरी गेंद डालने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड पर दासुन शनाका (Dasun Shanka) को रन आउट कर दिया था। अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर किया। तभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से बात की और अपील वापस लेने को कहा। इस खबर में नीच वीडियो में आप यह देख सकते हैं।

रोहित शर्मा का अपील वापस लेने पर बयान

मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के खिलाफ अपील वापस लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ” मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा किया है। वह 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी। हम उन्हें ऐसे आउट नहीं कर सकते थे। यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बारे में हमने सोचा था। उन्हें इस पारी के लिए।”

दासुन शनाका ने 88 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए

दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 50वें ओवर की 5 वीं गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। वह 88 गेंद पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कासुन रजिता (नाबाद 09) के साथ 9वें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। वहीं ओपनर पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 80 गेंद पर 72 रन जड़े। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 40 गेंद पर 47 रन जड़े।