Vinoo Mankad Family on Mankding: बैश लीग मैच (Big Bash League) में पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम एडम जंपा (Adam Zampa)ने नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने का प्रयास करके मांकडिंग (Mankading) को चर्चा में ला दिया। भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) ने पहली बार इस तरह किसी बल्लेबाज को आउट किया था। यही कारण है कि नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने को मांकड़ (Mankad) या मांकड़िंग (Mankading) करते हैं। गेंदबाज जब भी इस तरह से नॉन स्ट्राइकर को आउट करता तब विवाद होता है।
अब वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) का परिवार ही इसे लेकर बंट गया है। मांकड़ परिवार के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशासक टोड़ ग्रीनबर्ग और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स (Cricket NSW) के प्रशासक ली जर्मन ने इस शब्द का इस्तेमाल न होने के लिए मुहीम छेड़ी। इस बीच वीनू मांकड़ के पोते हर्ष मांकड़ ने कहा है कि वह चाहेंगे कि मांकड़ और मांकड़िग शब्द का इस्तेमाल हो। इससे वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) याद किए जाते रहेंगे।
वीनू मांकड़ के बेटे की पत्नी का बयान
फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) के दिवंगत बेटे राहुल की पत्नी निशिता राहुल मांकड़ इस शब्द के खिलाफ उतर आई हैं। उन्होंने कहा, “वह मेरे भतीजे का निजी विचार है, मांकड़ परिवार का नहीं। मेरे दिवंगत पति राहुल मांकड़ ने परिवार के नाम को हटाने के लिए आईसीसी से लड़ाई लड़ी। एक महान क्रिकेटर को अपमानित नहीं करना चाहिए।
पोते का बयान
यह हर्ष के बयान से बिल्कुल विपरीत है, जिन्होंने कहा था, “व्यक्तिगत रूप से मुझे अपने दादाजी को याद किए जाने पर हमेशा खुशी होती है। मुझे लगता है कि हमारा नाम क्रिकेट के साथ जुड़ा होना बड़े सम्मान की बात है। मैं “मांकड़” या “मांकडिंग” के इस्तेमाल देखना पसंद करूंगा, ताकि एक महान खिलाड़ी के तौर उनकी यादें और विरासत को जिंदा रहे।”
कैसे शुरू हुआ मांकड या मांकडिंग शब्द का इस्तेमाल
मांकड (Mankad) या मांकडिंग (Mankading) 75 साल से भी ज्यादा समय से क्रिकेट का हिस्सा रहा है। भारतीय ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बिल ब्राउन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया था। जब भी इस तरह से विकेट लेने की कोशिश होती है विवाद उपजता है। आईसीसी इसे रन आउट की श्रेणी में डाल चुका है। भारत के लिए 44 टेस्ट खेलने वाले वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) 40 और 50 के दशक के बेहतरीन खिलाड़ी थे।