टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहम्मद शमी को लेकर कुछ लोगों ने धर्म से जुड़ी आलोचनाएं भी की थीं जिसे लेकर भारतीय कप्तान ने जवाब दिया है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में बदलाव के कोई खास संकेत नहीं दिए हैं।
विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सुपर-12 के मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बयान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले फिट हो गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद शमी की आलोचना करने वालों पर बयान देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर कुछ रीढ़हीन लोगों का समूह है जो पीछे से खिलाड़ियों की आलोचना करता है। उनके पास साहस नहीं है कि सामने से कुछ कर पाएं। हम उसे महत्व नहीं देते। हम एक साथ हैं और इस बाहरी ड्रामा से हमारी एकता पर असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं अपना एक मिनट भी ऐसे लोगों के बारे में बात करके नहीं बर्बाद करना चाहता। हम पूरी तरह उनके (शमी के) साथ खड़े हैं। हम 200 प्रतिशत उनका साथ दे रहे हैं। कप्तान के तौर पर मैं आपसे ये वादा कर सकता हूं कि इससे हमारी दोस्ती या भाईचारे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इससे पहले भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि अगर बोल्ट शाहीन अफरीदी की तरह अटैक करना चाहते हैं तो हम काउंटर-अटैक के लिए तैयार हैं।
वहीं भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कुछ खास संकेत नहीं दिए हैं। उन्होंने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर साफ कर दिया है कि वे फिट हैं। तो हमेशा से उनकी सोच रही है कि एक हार या एक जीत से आप किसी टीम का आंकलन नहीं कर सकते। इसलिए हो सकता कल के मुकाबले में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।