भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार के बाद ट्रोल किया गया था। इस मैच में शमी कोई विकेट नहीं ले पाए थे और उनकी इकोनॉमी भी काफी ज्यादा थी। ऐसे में वह अपने धर्म को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर थे। इसको लेकर करीब 5 महीने बाद अब शमी ने जवाब दिया है।
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि, इस सोच का कोई इलाज नहीं है। जब लोग धर्म को लेकर किसी को ट्रोल करते हैं तो वह ना ही असली फैन हो सकते और ना ही सच्चे हिंदुस्तानी। अगर आप किसी को अपना हीरो मानते हैं तो आप इस तरह की बातें किसी के लिए नहीं कह सकते।
शमी ने आगे कहा कि, आप किसी खिलाड़ी को पहले अपना हीरो समझते हैं फिर इस तरह का बर्ताव करते हैं। आप ऐसे भारतीय टीम के सपोर्टर नहीं हो सकते। मैं ऐसे लोगों द्वारा किए गए कमेंट और उनकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता। अगर आप किसी के फैन हैं तो आप उसके लिए बुरी बातें नहीं कह सकते। फिर भी अगर आप ऐसा करते हैं तो आप फैन नहीं हो सकते हैं।
क्या था पूरा मामला?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के सामने 10 विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम पड़ोसी देश से वर्ल्ड कप में हारी थी। इस हार के बाद फैंस गुस्से में थे और उन्होंने मोहम्मद शमी को धर्म के आधार पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। शमी ने उस मैच में 3.5 ओवर में करीब 11 की इकोनॉमी से 43 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
विराट कोहली ने दिया था साथ
तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पूरी तरह से सबके सामने समर्थन किया था। उन्होंने मीडिया के सामने बोला था कि, किसी खिलाड़ी को धर्म के आधार पर निशाना बनाना निंदनीय है। अगर कोई ऐसा करता है तो वह रीढ़हीन है (उसका कोई स्टैंड नहीं)। ऐसे लोग वह होते हैं जिनके अंदर सामने आकर कुछ कहने की हिम्मत नहीं होती।
मोहम्मद शमी ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में भी वह टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड साबित हुए थे। इन दोनों विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मोहम्मद शमी का अहम योगदान था। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 57 टेस्ट में 209 विकेट और 79 वनडे में 148 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लू जर्सी में 17 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किए हैं।