भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 50 ओवर के प्रारूप में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। इस टूर्नामेंट के बाद पहली बार अब जाकर शमी वनडे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन किया था। अब वो बंगाल की तरफ से भारत की प्रमुख 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 में खेलते हुए दिखेंगे।

शमी की हुई 50 ओवर के प्रारूप में वापसी

बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। ग्रुप ई में शामिल बंगाल हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अपने सभी लीग मैच खेलेगा। एसएमएटी (SMAT) 2024 की तरह सुदीप कुमार घरामी 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए भी उनकी कप्तानी करते नजर आएंगे। अभिषेक पोरेल और शाकिर हबीब गांधी को टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है तो वहीं शमी के छोटे भाई और ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ भी इस टीम का हिस्सा हैं।

शमी की बात करें तो अमरोहा में जन्मे इस खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र के रणजी मैच के साथ पेशेवर क्रिकेट में वापसी की है। उनका हालिया प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में आया था जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। टूर्नामेंट में नौ मैचों में इस तेज गेंदबाज ने कुल 11 विकेट चटकाए और चंडीगढ़ के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में 32* रन की तेज पारी भी खेली थी।

शमी के अलावा 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी बंगाल की टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि मुकेश कुमार बंगाल के लिए पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि दाएं हाथ के गेंदबाज वर्तमान में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं और सीरीज खत्म होने तक उनके मिक्स-अप का हिस्सा बने रहने की उम्मीद है। नतीजतन, बंगाल के क्वालीफाई करने पर उन्हें केवल नॉकआउट में ही खेलते हुए देखा जा सकता है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल टीम

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह , मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ।

इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।