Indian test team announces vs West Indies test series: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इस टेस्ट सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का चयन हुआ उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई। आखिर शमी को इस घेरलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में क्यों शामिल नहीं किया गया इसके बारे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया।
शमी को लेकर कोई अपडेट नहीं
अजीत अगरकर से पूछा गया की शमी को पहले इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई और इस बार भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया। इसके जबाव देते हुए अगरकर ने कहा कि मेरे पास कोई अपडेट नहीं है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेला है, लेकिन पिछले दो-तीन साल में उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला। मुझे लगता है कि उन्होंने बंगाल के लिए एक मैच और दलीप ट्रॉफी में एक मैच खेला। एक खिलाड़ी के तौर पर हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा क्रिकेट खेलना होगा।
अजीत अगरकर से ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले गुरनूर बरार बारे में भी सवाल किया गया। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि बरार में हाल ही में क्षमता दिखाई है और वे हमेशा नए तेज गेंदबाजी टैलेंट की तलाश में रहते हैं। चूंकि तेज गेंदबाज जल्दी चोटिल हो सकते हैं और टीम मैनेजमेंट को पर्याप्त बैकअप चाहिए होगा ऐसे में भारत के लिए तेज गेंदबाजों का एक अच्छा पूल तैयार करना हमारा लक्ष्य है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और नारायण जगदीशन।