भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नेशनल टीम में वापसी के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले दो मैचों के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस टीम में शमी को शामिल नहीं किया गया है। बंगाल की टीम में अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की वापसी हुई है और वो इस सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
इंजरी की वजह से शमी का नहीं हुआ चयन
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी एनसीए में अपने टखने की इंजरी से उबरने के लिए प्रयासरत हैं। बंगाल क्रिकेट टीम के एक अधिकारी ने टेलीग्राफ को बताया कि हमें पता चला है कि शमी को फिर से कुछ परेशानी (इंजरी संबंधित) हुई है और इसकी वजह से ही उन्हें पहले दो मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि उनकी बहुत जल्दी वापसी की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि वो जल्दी वापसी कर पाएंगे। इससे पहले कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात सामने आई थी कि उनके नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए विचार नहीं किया जाएगा, लेकिन शमी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इन खबरों के गलत बताया था।
शमी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा था कि इस तरह की निराधार अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने उल्लेख किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनधिकृत स्रोतों से ऐसी खबरों पर ध्यान न दें। कृपया रुकें और ऐसी झूठी खबरें ना फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।
साहा की हुई बंगाल टीम में वापसी
बंगाल की टीम में फिर से रिद्धिमान साहा की वापसी हो गई है जो पिछले सीजन तक त्रिपुरा के लिए खेल रहे थे। वहीं सुदीप चटर्जी की भी टीम में वापसी हुई है। बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक अनुष्टुप मजूमदार को बंगाल का कप्तान बनाया गया है। आकाश दीप को भी पहले दो मैचों के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। बंगाल 11 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलेगा जबकि उसका दूसरा मैच 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगा। भारत को न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में आकाश दीप के पास टीम में चुने जाने का बड़ा मौका है।